देश-विदेशों से कुल्लू-मनाली आने वाले हजारों पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब वे बर्फीली चादर ओढे़ विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने रोहतांग दर्रे को पर्यटकों को खोलने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अब एक जून से पर्यटक वाहन रोहतांग तक जा सकेंगे। यूनुस ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के नियमों की पालना करते हुए रोहतांग दर्रे के लिए प्रतिदिन 1300 वाहनों को ही अनुमति प्रदान की जा सकती है। इसके लिए उन्हें आॅन लाईन परमिट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने रोहतांग जाने के इच्छुक पर्यटकों व अन्य लोगों से आॅन-लाईन परमिट प्राप्त करने को कहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा भारी बर्फबारी के चलते गत दिसम्बर माह में यातायात के लिए बंद हो गया था। इसे हाल ही में 19 मई को बहाल किया गया और अब पहली जून से इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिले में पर्यटन सीजन चरम पर है। बर्फ के रोमांच का आनन्द लेने के लिए हर रोज देश के सभी भागों से तथा विदेशों से हजारों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों, सैलानियों, टैक्सी यूनियनों, होटल यूनियनों से हर रोज रोहतांग पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति के लिए आग्रह पर रोहतांग दर्रें तथा सड़क के दोनों ओर बर्फ की मोटी परत को हटवाकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सीमा सड़क संगठन ने युद्ध स्तर पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि रोहतांग बहाल होने के बाद बड़ी संख्या में वाहनों के लिए पार्किग की उपयुक्त व्यवस्था बनाना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि सड़क के दोनों ओर पर्याप्त जगह नहीं है। यूनुस ने बताया कि ब्यास नाला व मढ़ी तक यातायात पहले ही बहाल कर दिया
देश-विदेशों से कुल्लू-मनाली आने वाले हजारों पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब वे बर्फीली चादर ओढे़ विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने रोहतांग दर्रे को पर्यटकों को खोलने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अब एक जून से पर्यटक वाहन रोहतांग तक जा